कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तारीफों के बंधे पूल

कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तारीफों के बंधे पूल

पंजाब के लुधियाना लोकसभा सीट कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने हाल ही में अमित शाह को बेहतरीन बताया है. जी दरअसल उन्होंने हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तारीफों के पूल बंधे हैं. उनके अनुसार अमित शाह बड़े दिल वाले राजनेता है। हाल ही में उन्‍होंने किसान आंदोलन के मुद्दे पर बातचीत के लिए समय देने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ की है। उन्‍होंने अमित शाह के बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘अमित शाह ने बातचीत के लिए समय देकर बड़ा दिल दिखाया।’

वहीं उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के व्यवहार पर कहा कि, ‘उन्हें अमित शाह से यह सीखना चाहिए कि लोगों के नुमाइंदों से कैसे बात की जाती है।’ हाल ही में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बिट्टू ने कहा कि ‘रेल मंत्री से मिलने पहुंचे पंजाब के आठ लोकसभा सदस्यों से गोयल का व्यवहार ठीक नहीं था। वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अगले ही दिन मुलाकात के लिए वक्त देकर बड़ा दिल दिखाया। गोयल की मौजूदगी में अमित शाह ने उन्हें कहा कि 31 किसान संगठनों से संपर्क जारी है। अमित शाह ने नाराजगी जताई कि मीडिया में बात क्यों की जा रही है। इस पर उन्होंने रेल मंत्री के रवैये की जानकारी दी।’

इसके अलावा रवनीत सिंह बिट्टू ने यह भी कहा कि, ‘अमित शाह ने सुलझे हुए राजनीतिज्ञ की तरह सांसदों से सुझाव मांगे। सांसदों ने मांग रखी कि पंजाब सरकार के मंत्री व केंद्रीय मंत्री किसानों से चंडीगढ़ या दिल्ली में वार्ता करें। अश्विनी शर्मा व हरदीप पुरी के कारण किसानों से वार्ता का रास्ता नहीं खुल सकता।’

Back to top button