कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता ने पीएम मोदी की हिटलर से की तुलना

महाराष्ट्र पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने पीएम मोदी की तुलना जर्मनी के तानाशाह एडोल्फ हिटलर से की है। उन्होंने कहा कि मोदी तानाशाह की तरह बर्ताव करते हैं। शिंदे ने कहा कि मोदी की जनसभा के दौरान सोलापुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस ने निर्ममता से पिटाई की जबकि शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना एक अधिकार है।

मालूम हो कि सोलापुर में पीएम मोदी की रैली के पहले विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस की यूथ और स्टूडेंट विंग के कार्यकर्ताओं की पुलिस ने जमकर पिटाई की थी। इसके अलावा मोदी ने अगस्ता वैस्टलैंड चॉपर घोटाले को लेकर राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा था। 

बृहस्पतिवार को शिंदे ने मुंबई में कहा कि पीएम कैबिनेट की बैठक में भी एक तानाशाह की तरह बर्ताव करते हैं। उन्होंने सवाल किया कि क्या पीएम मोदी ने नोटबंदी या सीबीआई डायरेक्टर को बर्खास्त करने का फैसला लेने से पहले किसी से पूछा या सलाह ली। रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बर्ताव को लेकर महिला आयोग की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस जारी किए जाने पर शिंदे ने कहा कि राहुल गांधी बेहद शालीन नेता हैं। वो हमेशा महिलाओं का सम्मान करते हैं।

Back to top button