कांग्रेस अगर शिवसेना को समर्थन देती तो पूरे पांच साल सरकार चलाए: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा

महाराष्ट्र की राजनीति में लगातार बदलते सियासी समिकरण के बीच पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने कांग्रेस को सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस अगर शिवसेना को समर्थन देती है तो उसके साथ पूरे पांच साल तक सरकार चलाए।

जनता दल (सेकुलर) के प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने कहा, ‘अगर कांग्रेस शिवसेना को समर्थन देती है, तो उन्हें अगले 5 साल तक परेशान नहीं करना चाहिए। तभी लोग कांग्रेस पर भरोसा करेंगे।’

महाराष्ट्र में बीजेपी को बालासाहेब ने जगह दी थी। लालकृष्ण आडवाणी और अटल बिहारी वाजपेयी बालासाहेब के घर पहुंचे थे और उनसे सीटों के लिए आग्रह किया था। बीजेपी ने उन्हें ही रौंदने की कोशिश की। इसी वजह से उद्धव ने यह तय किया कि वह उन्हें सबक सिखाएंगे। अब ये मौका कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर भाजपा को नीचे गिराने का है।’

बता दें की शनिवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भाजपा के सरकार बनाने से इनकार करने के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना को बहुमत साबित करने का न्योता दिया था। इसी बीच केंद्रीय मंत्री और शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने मोदी कैबिनेट से अपना इस्‍तीफा दे दिया है। वहीं, एनसीपी ने कहा है कि हम कोई भी फैसला कांग्रेस के साथ चर्चा के बाद ही लेगें।

Back to top button