कश्मीर के पहलगाम में पारा माइनस 2.3 डिग्री सेल्सियस कड़ाके की ठंड

कश्मीर और लद्दाख दो केंद्र शासित प्रदेशों में पारे में गिरावट के साथ सर्द हवाओं ने जोर पकड़ लिया है, इस बीच न्यूनतम तापमान माइनस 11.5 डिग्री सेल्सियस के साथ द्रास सबसे सर्द रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटों में मैदानी इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी और ऊंचाई के क्षेत्रों भारी बर्फबारी हो सकती है

मौसम विभाग ने जम्मू श्रीनगर और श्रीनगर लेह राजमार्गों पर यातायात बाधित होने की आशंका भी जताई है। द्रास जिसे लद्दाख का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है आज सबसे ठंडा रहा। श्रीनगर में जहां छह व सात नवंबर को अप्रत्याशित बर्फबारी हुई थी। वहां दिन और रात का तापमान 13.5 डिसे और 3.8 डिसे दर्ज किया गया है। यहां दिन का तापमान सामान्य से 1.6 डिसे व रात का तापमान सामान्य से 3.2 डिसे अधिक रहा।

उत्तरी कश्मीर में गुलमर्ग सबसे ठंडा रहा जहां न्यूनतम तापमान 3.4 डिसे दर्ज किया गया जबकि दक्षिणी कश्मीर के पहलगाम में पारा माइनस 2.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Back to top button