कल होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20, कब-कहां और कैसे देखें LIVE मैच

ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टेस्ट और वन-डे सीरीज हराने के बाद भारतीय टीम अब अपने घर में नए इरादे के साथ उतरने वाली है। कुछ माह पहले कंगारुओं की जमीन पर हुई टी-20 सीरीज भले ही 1-1 से बराबर हो गई हो, लेकिन इस बार ‘विराट सेना’ मुस्तैदी के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्वागत करने को तैयार है।कल होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20, कब-कहां और कैसे देखें LIVE मैच

कब खेला जाएगा पहला टी-20?
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 24 फरवरी (रविवार) को होने जा रहा है।
पहला टी-20 कहां है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।
मैच कितने बजे शुरू होगा मैच?
भारतीय समयानुसार यह मुकाबला शाम 7:00 बजे शुरू होगा।

किस चैनल पर मैच का प्रसारण होगा?
मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 HD पर किया जाएगा। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।
ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?

टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, मयंक मार्कंडेय, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, केएल राहुल, क्रुणाल पांड्या और विजय शंकर।

ऑस्ट्रेलिया टीम: आरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, डार्सी शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस, ग्लैन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, नाथन कोल्टर नाइल, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जेसन बेहरनडॉर्फ, नाथन लियोन, एश्टन टर्नर, एडम जंपा।

Back to top button