कब्रिस्तान में खून से लथपथ पड़ा मिला एक 25 वर्षीय युवक का शव, पढ़े पूरी खबर

जिले में एक 25 वर्षीय युवक का शव कब्रिस्तान में खून से लथपथ पड़ा मिला। मृतक के गले में धारदार हथियार से कई बार वार किए गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि मृतक बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है।
ये है पूरा मामला
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के ठोकरी गांव का है। यहां के खपरमलंग कब्रिस्तान में वलीपुर निवासी युवक शाहनवाज (25) का शव खून से लथपथ पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि मृतक शुक्रवार शाम से गायब था। परिजन उसकी तलाश में लगे थे। अगले दिन यानी शनिवार सुबह कब्रिस्तान में युवक का शव बरामद हुआ।
मृतक के गले में चाकू के निशान मिले हंै। सूचना पर कोतवाल अतुल कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज त्रिपुला प्रमोद कुमार पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।