कप्तान विराट कोहली ने हिमा दास को पांचवां स्वर्ण पदक जीतने पर दी बधाई

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भारत की स्टार फर्राटा धाविका हिमा दास को पिछले 19 दिन के अंदर पांचवां स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है. हिमा ने शनिवार को एक और स्वर्ण पदक अपने नाम किया. उन्होंने चेक गणराज्य में नोवे मेस्टो नाड मेटुजी ग्रां प्री में महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया.

विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हमारी गोल्डन गर्ल हिमा दास की असाधारण उपलब्धि. आप निश्चित रूप से हमें गर्व महसूस करा रहीं हैं.आपके जज्बे को सलाम. आप इसी तरह अपनी सफलताओं का सिलसिला जारी रखें.’

इससे पहले विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी हिमा दास को बधाई दी है. अनुष्का ने हिमा को गोल्ड जीतने पर ट्विटर पर खास बधाई संदेश भेजा था जिसके जवाब में हिमा ने भी ट्वीट कर कहा कि वह अनुष्का की बहुत बड़ी फैन है.

दुनिया के सभी हिस्सों से हिमा को बधाई संदेश मिल रहे हैं. हिमा को बधाई देने वालों में पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन तक शामिल हैं. अब इनमें बॉलीवुड स्टार और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा का नाम भी शामिल हो गया है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्विटर पर कहा, ‘तीन सप्ताह के भीतर पांचवां स्वर्ण पदक जीतने पर हिमा दास को बधाई. आप अद्भुत हैं. यही प्रदर्शन दोहराती रहें.’

सचिन ने लिखा, ‘जिस तरह से आप पिछले 19 दिनों से यूरोपीय सर्किट में दौड़ रही हैं. जीत के प्रति आपकी भूख और दृढ़ता, युवाओं के लिए प्रेरणा है. पांच पदक के लिए आपको बधाई. भविष्य के लिए शुभकामनाएं.’

अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘बधाई, बधाई, बधाई. जय हिंद. गर्व हम सबको आप पे हिमा दास जी, आपने भारत का नाम स्वर्ण अक्षरों से लिख दिया.’

हिमा का यह इस महीने कुल पांचवां स्वर्ण पदक है. इससे पहले वे दो जुलाई को यूरोप में, सात जुलाई को कुंटो एथलेटिक्स मीट में, 13 जुलाई को चेक गणराज्य में ही और 17 जुलाई को टाबोर ग्रां प्री में अलग-अलग स्पर्धाओं में स्वर्ण जीत चुकी हैं.

Back to top button