कथित तौर पर ससुरालीजनों के उत्पीड़न से त्रस्त युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

कथित तौर पर ससुरालीजनों के उत्पीड़न से त्रस्त युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। स्टेशन अधीक्षक के मेमो पर पहुंची छपिया पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। तलाशी में मृतक की जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ।

गोरखपुर- गोंडा रेल खंड पर स्थित बभनान-परसा तिवारी रेलवे स्टेशन के बीच गोरखपुर से गोंडा की तरफ जा रही बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस अप के सामने 35 वर्षीय युवक कूद गया। इसकी सूचना ट्रेन के चालक ने स्टेशन अधीक्षक को दी। अधीक्षक के मेमो पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। तलाशी के दौरान मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। उसके आधार पर मृतक की पहचान अजय कुमार पाठक (35) पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी बुकनापुर थाना खोड़ारे रूप में हुई। प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि उसकी शादी 2007 में हुई थी। पत्नी के कहने पर ससुर व ससुराल के लोग उसे बार-बार धमकी देते थे। 22 अगस्त को उसके घर आकर उसके मां-बाप को गालियां दीं और फर्जी मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी। इससे आहत होकर वह आत्महत्या कर रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button