कतर में भारतीयों की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाएंगे : विदेश मंत्री

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को कहा कि सरकार कतर में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगी। अरब के कई देशों द्वारा कतर पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाने से वहां रह रहे भारतीय परेशानियों से जूझ रहे हैं। सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा था कि कतर से जो भी भारत लौटना चाहते हैं, सरकार उनके लिए विशेष उड़ान की व्यवस्था करेगी।
कतर में भारतीयों की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाएंगे : विदेश मंत्री
 
सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके कहा है कि ‘कृपया चिंता न करें। हम अपने देशवासियों की सुरक्षा और कुशलता के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे। हम कतर स्थित अपने राजदूत के संपर्क में हैं।’ किसी रमन कुमार द्वारा कतर में भारतीयों की सुरक्षा के लिए सरकार की योजना पर पूछ गए सवाल पर विदेश मंत्री ने यह जवाब दिया। 

 यह भी पढ़ें: श्रीनगर: स्कूल में छिपे आतंकी, सेना ने की घेराबंदी, मुठभेड़ हैं जारी…

गौरतलब है कि सऊदी अरब, बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात और मिस्र ने कतर पर आतंकवाद का समर्थन करने का आरोप लगा कर उसका बहिष्कार कर दिया है। आर्थिक प्रतिबंध का कतर पर बुरा असर पड़ा है।

Back to top button