कई महीने से स्वयंसेवकों द्वारा सरयू नदी को स्वच्छ बनाने का कार्य जारी, पढ़े पूरी खबर

स्वच्छता अभियान के तहत विगत कई महीने से स्वयंसेवकों द्वारा सरयू नदी को स्वच्छ बनाने का कार्य जारी है। रविवार को आजाद युवा विकास फाउंडेशन के नेतृत्व में सरयू नदी की साफ सफाई की गई।

अध्यक्ष हर्षित सिंह ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा मेला में श्रद्धालुओं द्वारा भारी मात्रा में हवन पूजन सहित अन्य सामग्री नदी में विसर्जित की गई थी। जिससे घाट सहित नदी के अंदर भी गंदगी पनप चुकी थी। रविवार को नदी के अंदर से करीब पांच टन कचरा निकाला गया है। रमेश पांडेय ने कहा कि हिदू धर्म के अनुसार नदी को मां का स्थान प्राप्त है। कूड़ा कचरा डालकर नदी के पवित्र जल को दूषित न करें। कीर्तिवर्धन मिश्र, विवेक सिंह, संतोष सिंह, हर्षवर्धन मिश्र, आशीष सिंह, गौरव सिंह, सुनील ओझा, मनमोहन शुक्ल, धीरेंद्र अवस्थी, आकाश सिंह, योगेंद्र सिंह, मान सिंह, कीर्तिवर्धन मिश्रा, अखंड प्रताप सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

Back to top button