कई बीमारियों को जड़ से खत्म कर है बथुआ…

बथुए की सब्जी हमारे शरीर को कई तरह की समस्याओं से बचाता है। यह खाने में भी काफी स्वादिष्ट होता है और इसमें मौजूद विटामिन्स शरीर को फायदा पहुंचाता है। बथुए में विटामिन ए, प्रोटीन, वसा, विटामिन ‘सी’ और ‘बी समेत कैल्शियम, फॉस्फोरस, पोटेशियम जैसे तत्व अत्यधिक मात्रा में मौजूद होते हैं। साथ ही यह पेट से समबंधित कई समस्याओं को दूर करता है, वही यह पाचन शक्ति को भी दुरुस्त करने काम करता है।

* आपको बता दें बथुए में विटामिन और खनिज तत्वों की मात्रा भरपूर होती है। इसके सेवन से बालों को भी फायदा होता है। साथ ही इसमें मौजूद आयरन, फॉस्फोरस और विटामिन ए बालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं।

* बथुए को उबालकर इसके पानी से सिर को धोने से जुंए मर जाती हैं और सिर भी साफ हो जाता है।

तुलसी-पुदीने से दूर होगा तेज़ सरदर्द, करें उपयोग

* इसकी सब्जी खाने से पेट समबंधित समस्याओं से भी छुटकारा मिल जाता है। इसके सेवन से लीवर, तिल्ली, पुरानी कब्ज, गैस, पेट के कीड़े, पेट में दर्द, बवासीर और पथरी आदि रोग ठीक हो सकते हैं।

* त्वचा संबंधी सभी समस्याओं के लिए भी बथुआ बहुत ही फायदेमंद होता है। बथुए के उबले हुए पानी से त्वचा को धोने से फायदा होता है।

Back to top button