ओडीओपी और विश्वकर्मा श्रम सम्मान से नंबर वन बनेगा प्रदेश: सीएम योगी

गोरखपुर। टेराकोटा पॉटरी एवं खाद्य प्रसंस्करण ‘एक जनपद एक उत्पाद’ (ओडीओपी) समिट में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ओडीओपी और विश्वकर्मा श्रम सम्मान से प्रदेश लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग के क्षेत्र में देश का नंबर एक प्रदेश बन जाएगा। वहीं सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा होने तक प्रदेश में दो लाख करोड़ रुपये का निवेश हो जाएगा। इसमें प्रत्यक्ष रूप से दो लाख और अप्रत्यक्ष रूप से 10 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। इस दौरान सीएम ने गोरखपुर समेत 12 जिलों के सूक्ष्म एवं लघु उत्पाद के 20,427 उद्यमियों को 2188 करोड़ रुपये लोन बांटे।ओडीओपी और विश्वकर्मा श्रम सम्मान से नंबर वन बनेगा प्रदेश: सीएम योगी

सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान शुरू किया जाएगा। इसके अंतर्गत युवाओं को परंपरागत स्किल को मंच देने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग के साथ मानदेय और मुफ्त टूल किट भी दिया जाएगा। इस मौके पर इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश गैर कृषि क्षेत्र विशेषकर सूक्ष्म लघु एंव मध्यम उद्यम क्षेत्र में पूंजी निवेश एंव रोजगार उपलब्ध कराने के अपार संभावनाएं रखता है। प्रदेश सरकार द्वारा एक जनपद एक उत्पाद अभिनव कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। आयुक्त एवं निदेशक सूक्ष्म एवं लघु उद्योग के. रवींद्र नायक ने आभार जताया। इस दौरान सांसद कमलेश पासवान, मेयर सीताराम जायसवाल, विधायक डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल, फ तेह बहादुर सिंह, शीतल पांडेय, संगीता यादव, राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष अंजू चौधरी, एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह, सचिव सूक्ष्म एवं लघु उद्योग भुवनेश कुमार, कमिश्नर अमित गुप्ता, डीएम के. विजयेंद्र पांडियन समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज से हुआ प्रदेश सरकार का करार

सीएम ने बताया कि प्रदेश सरकार का नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के साथ करार हुआ है। इससे ओडीओपी की खरीदारी सीधे की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस करार से उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार उपलब्ध होगा है।

इनको सीएम ने दिया टूलकिट

नागेंद्र प्रजापति (हाफिजनगर, गोरखपुर), राकेश प्रजापति (गुलरिहा, गोरखपुर), गोरख (बुढ़ाडीह, गोरखपुर), विजय प्रकाश (निजामाबाद, आजमगढ़), सरिता प्रजापति (निजामाबाद, आजमगढ़), विशाल प्रजापति (निजामाबाद, आजमगढ़), अभय प्रताप सिंह (गोरे, प्रतापगढ़), शिवपूजन यादव (अयोध्या), रमेश चंद्र शर्मा (करारी, कौशांबी), मुबीन (बुलंदशहर), विशाल कुमार शर्मा (हाथरस), कालू राम (मुजफ्फरनगर), शशांक (औरैया),

Back to top button