ऑटो संचालकों ने मनमाने तरीके से बढ़ा दिया किराया, न्यूनतम किराया तय

शहर में ऑटो संचालकों ने मनमाने तरीके से किराया बढ़ा दिया है, न्यूनतम पांच रुपये के स्थान अब 10 रुपए कर दिया है, जिससे यात्रियों से मारपीट की नौबत तक आ रही है। शहर में तथाकथित टेंपो ऑटो यूनियन वालों ने बढ़े किराये के पर्चे तक वितरित करा दिए हैं।

शुक्रवार को बारादेवी, नौबस्ता, बर्रा हाईवे, चावला मार्केट, नंदलाल चौराहा, सीटीआइ समेत कई क्षेत्रों में पर्चे बांटे गये। पारुल भइया के नाम से बांटे गये पर्चे में आटो चालकों से अपील की गई है कि वह न्यूनतम किराया 10 रुपये वसूलें क्योंकि पहली सितंबर से किराया बढ़ा दिया गया है।

इनका कहना है

कोई भी आटो वाला मनमाना किराया नहीं बढ़ा सकता है, ये अधिकार केवल संभागीय परिवहन प्राधिकरण के पास है । मार्ग पर चेकिंग करके ऐसे आटो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। -आदित्य त्रिपाठी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) 

इस प्रकार आटो किराया बढ़ाना यात्रियों के साथ लूट है। इस संबंध में पिछले दिनों संभागीय परिवहन अधिकारी को अवगत कराया था, लेकिन कोई चेङ्क्षकग अभियान नहीं चलाया गया, जिससे किराया बढ़ाने वालों पर फर्क नहीं पड़ रहा है। सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भी इस संबंध में वार्ता होगी। उन्हें अवगत करा दिया है। -राम गोपाल पुरी, अध्यक्ष, टेंपो-टैक्सी महासंघ उत्तर प्रदेश

Back to top button