ऐसे…बनाए मिक्स फ्रूट जैम ऐसे बनाएं घर पर

इसे आसानी से तैयार किया जा सकता है. चलिए आपको बताते हैं फ्रूट जैम बनाने की विधि….फ्रूट जैम

आवश्यक सामग्रीः-

चीनी – 1 किलो
सेब – 5
पपीता – 1 छोटे साइज का
केले – 4
अंगूर – 1 कटोरी
नींबू का रस – 2 चम्मच
सिट्रस एसिड़ – 6 चम्मच
नमक स्वादानुसार

बनाने की विधि :-

यह भी पढ़े: ऐसे बनाएं घर में चटपटा गाजर का अचार, ये हैं विधि

जैम बनाने के लिए सबसे पहले सेब, अनानास और पपीते का छिलका उतार कर उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. अब एक बर्तन में पानी डालकर सेब, पपीता, अंगूर और अनानास को 10 मिनट तक उबाल लें. जब यह फल अच्छी तरह से गल जाएं तो फिर इन्हें ठंड़ा करके मिक्सर में डालकर पेस्ट तैयार कर लें.

Back to top button