ऐसे बनाइए अरबी की सूखी मसालेदार सब्जी…

अरबी की सब्जी एक नहीं बल्कि कई अलग-अलग तरीकों से बनाई जाती है. आप इसे सूखा मसालेदार स्वाद भी दे सकते हैं.ऐसे बनाइए अरबी की सूखी मसालेदार सब्जी...

रेसिपी क्विज़ीन : इंडियनकितने लोगों के लिए : 2 – 4समय : 15 से 30 मिनटमील टाइप : वेज
आवश्यक सामग्री
अरबी 250 ग्राम उबली
एक छोटा चम्मच अजवाइन
दो हरी हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
चुटकीभर हींग
एक छोटा चम्मच हल्दी
एक बड़ा चम्मच धनिया पाउडर
आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
नमक स्वादानुसार
तेल जरूरत के अनुसार

विधि-
– सबसे पहले उबली हुई अरबी को छीलकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.
– मीडियम आंच में एक पैन में तेल गरम करने के लिए रखें.
– तेल के गरम होते ही इसमें अजवाइन और हरी मिर्च डालकर कड़छी से चलाते हुए भूनें.
– हरी मिर्च के चटकते ही चुटकीभर हींग डालें.
– हींग डालने के कुछ सेकेंड्स बाद ही अरबी डाल दें.
– हल्दी, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक मिलाएं.
– अब कड़छी चलाते हुए अरबी को मसालों के साथ अच्छे से मिक्स कर लें और इसे भुनने दें.
– अरबी के अच्छे से भुनते ही आंच बंद कर दें.
– तैयार है अरबी की सूखी मसालेदार सब्जी.

Back to top button