ऐसे जादूई करतब देख दांतों तले दब जाएगी अंगुलियां… देखे फोटो

बूंदी जिले के बड़ौदिया, सथूर, ठीकरदा व हिण्डोली कस्बे में भाईदूज पर घास भैरू की सवारी देखने आए लोग हैरतअंगेज और जादुई करतब देखकर हैरान हो गए। यहां लोगों का हुजूम रहा। घास भैरू की सवारी लोक धुनों के बीच निकली गई। सवारी में पानी में पत्थर तैराना, शंकर की जटा से पानी निकालना, खुली तलवार पर मोटरसाइकिल खड़ी करना, कच्चे धागे पर बैलगाड़ी टांगना, बाजार में आंखों पर पट्टी बांधकर मोटरसाइकिल चलाना, पानी में अग्नि का फव्वारा चलाना और थाली में कटा हुआ सिर रखना सहित कई हैरतअंगेज कारनामें कर कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।ठीकरदा गांव में घासभैरू की सवारी के दौरान थाली में रखा युवक का सिर व अलग-अलग जगह निकले हाथ व पैर।l_magical-performance-581c6f8967b55

ठीकरदा गांव में घासभैरू की सवारी के दौरान एक कुएं पर बनाई गई झांकी। युवक पर रखे वजनी पत्थर व बिना किसी सहारे कुएं पर बैठा साधु बना युवक। l_magical-performance-581c6f4e16a7f

ठीकरदा गांव में घासभैरू की सवारी के दौरान कांटों पर लेटा व्यक्ति।
Back to top button