ऐसे चलाए एक साथ 4 फोन में WhatsApp, आया नए फीचर्स…

वॉट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिससे एक अकाउंट को एक साथ 4 अलग-अलग डिवाइस पर चलाया जा सकेगा. इस फीचर का नाम मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट है. अभी तक हम एक वक्त में सिर्फ एक ही डिवाइस पर वॉट्सऐप चला पाते हैं, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस नए फीचर पर लगातार काम कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, मल्टीपल डिवाइस फीचर के लिए वॉट्सऐप एंड्रॉयड ऐप और iOS पर नया इंटरफेस लाने पर काम कर रहा है. बताया गया कि जब यूज़र वॉट्सऐप को दूसरी डिवाइस में इस्तेमाल करना चाहेगा, तो चैट हिस्ट्री कॉपी करनी होगी. चैट का डेटा कॉपी करने में ज़्यादा डेटा पैक खर्च हो सकता है, जिसकी वजह से वॉट्सऐप को Wifi कनेक्शन की ज़रूरत होगी.

यहां सिर्फ टेस्टिंग के लिए वॉट्सऐप डेस्कटॉप का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन आने वाले समय में ये सेकेंड मोबाइल डिवाइस पर भी काम करेगा. ऐसा मुमकिन है कि वॉट्सऐप यूज़र के बाकी डिवाइसेज़ को मेन डिवाइस में कनेक्ट रहने की परमिशन दे. इस फीचर का इस्तेमाल करके वॉट्सऐप डेस्कटॉप के लिए आपके डिवाइस को इंटरनेट कनेक्शन की ज़रूरत नहीं होगी.

Back to top button