एसडीएम के प्रयास से बदली नवनिर्मित तहसील बल्दीराय की तस्वीर

नवनिर्मित न्यायालय के भवन में मुकदमे की सुनवाई शुरू
बल्दीराय/सुलतानपुर, 03 जनवरी (UjjawalPrabhat.Com)। विगत कई वर्षों से शासन की उपेक्षा का शिकार बनी जिले की पांचवीं तहसील बल्दीराय में उपजिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह एवं नायब तहसीलदार अमरनाथ पाल के 6 माह कार्यकाल में नवनिर्मित तहसील की तस्वीर बदल गई है। दोनों अधिकारियों के अथक प्रयास से तैयार नवनिर्मित भवन में तहसील के समस्त न्यायालय में सुचारु रुप से मुकदमों की सुनवाई होने लगी है। अधिकारियों द्वारा जनहित में उठाए गए इस सराहनीय कदम की चर्चा क्षेत्र का प्रत्येक नागरिक कर रहा है। फिलहाल इन दोनों शीर्ष अधिकारियों की जन सहयोग से तैयार हुए तहसील के भवनों में कार्य शुरू होने से अब तहसील क्षेत्र के हजारों जनता का दुख दर्द समाप्त हो गया है। बताते चले कि सपा शासनकाल में विधानसभा इसौली के विधायक अबरार अहमद की मुस्तैद पैरवी के चलते मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिनांक 10 जून वर्ष 2016 को जिले की सबसे पिछड़े ब्लॉक मुख्यालय बल्दीराय को जिले की पांचवीं तहसील बनाने की घोषणा की थी। राजस्व परिषद की पूर्ण सहमति मिल जाने के बाद तत्कालीन जिलाधिकारी ने नवनिर्मित तहसील में समस्त अधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी, लेकिन क्षेत्र के नागरिकों का दुर्भाग्य रहा कि तहसील का दर्जा मिलने के बाद भी जरा सा कार्य हेतु जिला मुख्यालय आकर कराना पड़ता था। तहसील के भवन निर्माण के लिए जिलाधिकारी ने जमीन चिन्ह्ति कराकर तहसील के नाम स्थानांतरण भी करवा दिया, लेकिन प्रदेश सरकार से बजट की स्वीकृति होने में देरी है इधर नवनिर्मित तहसील में लगभग 6 शीर्ष अधिकारियों की नियुक्ति कर 6-7 माह में उनका तबादला किया जाता रहा, लेकिन जन समस्या पर पूर्व में तैनात अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। नवनिर्मित तहसील बल्दीराय में उपजिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह व तहसीलदार अमरनाथ ने तहसील क्षेत्र की समस्या को सिर माथे चढ़ा लिया और समस्या को दूर करने का निर्णय लिया अधिकारी ने तहसीलदार न्यायालय तहसीलदार तथा समाधान दिवस के लिए एक सभा का निर्माण क्षेत्र की जनता के सहयोग से कराया उपजिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह एवं नायब तहसीलदार अमरनाथ पाल के अथक प्रयास से नवनिर्मित भवन में ग्रह प्रवेश भी बाकायदा शिव की पूजा-अर्चना एवं रामायण पाठ तथा जिलाधिकारी द्वारा फीता काटकर किया गया। इस नवनिर्मित तहसील के भवन में अब समस्त मुकदमे की सुनवाई होने लगी है उक्त अधिकारियों के प्रयास से वर्षों से चली आ रही जन समस्या से तहसील क्षेत्र की जनता को निजात मिल गई है। क्षेत्र की जनता का मसीहा बनकर आए इन अधिकारियों की पहल आम जनता के लिए वरदान साबित हुई है।
इंसेट…..
रजिस्टर कार्यालय की उठ रही मांग
तहसील के प्रांगण सभी कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा ह,ै लेकिन क्षेत्र की जनता को बैनामा कराने वाली व लिखाने के लिए या तो सदर तहसील का चक्कर लगाना पड़ रहा है या गैर जनपद की तहसील का उपजिलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि जल्द ही इस प्रबल समस्या का भी निदान कराया जाएगा।
नीरज तिवारी

Back to top button