अभी-अभी: एसएससी ने घोषित की मार्च तक होने वाली परीक्षाओं की तिथियां

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मार्च 2018 तक आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं की संशोधित (प्रस्तावित) परीक्षा तिथियों की घोषणा की है।
अभी-अभी: एसएससी ने घोषित की मार्च तक होने वाली परीक्षाओं की तिथियांअलग-अलग भर्ती परीक्षाएं पांच नवंबर से 26 मार्च के बीच होंगी। इन परीक्षाओं में कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा 2017 टियर थ्री को छोड़कर शेष सभी कंप्यूटर बेस्ड होंगी।

इसके तहत मैट्रिक लेवल, हायर सेंकेंड्री लेवल एवं ग्रेजुएट लेवल सेलेक्शन पोस्ट (फेज-4) की परीक्षा पांच से 18 नवंबर के बीच होगी। पांच नवंबर को मैट्रिक लेवल, 15 नवंबर को हायर सेकेंड्री तथा 18 नवंबर को ग्रेजुटए लेवल की परीक्षा कराई जाएगी।

इसी तरह इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट में साइंटिफिक असिस्टेंट की परीक्षा 20 से 25 नवंबर के बीच होगी। सीजीएल परीक्षा 2017 (टियर-2) 27 से 30 नवंबर के बीच होगी। 

दिल्ली पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए परीक्षा सात से 10 दिसंबर के बीच, केंद्रीय सुरक्षा बलों में एसआई की परीक्षा 15 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।

जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल) परीक्षा 2017 (पेपर-1) पांच से आठ जनवरी 2018 को, सीएपीएफ में सिपाही (जीडी) भर्ती परीक्षा 25 फरवरी 2018 से दो मार्च 2018 के बीच तथा कम्बाइंड हायर सेकेंड्री लेविल परीक्षा 2017 (टियर-1) चार से 26 मार्च के बीच होगी। 

इन परीक्षाओं की सूचना बाद में

एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी लिमिटेड डिपार्टमेंट कॉम्पटेेटिव परीक्षा 2017 एवं मल्टी टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टॉफ परीक्षा 2016 (पेपर-2) की परीक्षा की तिथि की घोषणा अभी नहीं की है। इस बारे में अभ्यर्थियों को बाद में सूचित किया जाएगा। अपर डिवीजन क्लर्क लिमिटेड डिपार्टमेंट कॉम्पटेटिव परीक्षा 2017 की तिथि जल्द घोषित होगी। कम्बाइंड ग्रेजुएट लेविल परीक्षा 2017 टियर-4) फरवरी-मार्च 2018 में होने की संभावना है।
 
Back to top button