एशिया कप पर बड़ी अपडेट आई सामने, BCCI ने किया इस मीटिंग का बहिष्‍कार

बांग्लादेश के ढाका में 24 जुलाई को होने वाली एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की मीटिंग पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और कई अन्य सदस्य बोर्डों ने राजनीतिक और कूटनीतिक चिंताओं के चलते बैठक का बहिष्कार करने का फैसला किया है।

ढाका में होनी है यह मीटिंग
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई ने ACC और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को आधिकारिक तौर पर सूचित कर दिया है कि अगर यह मीटिंग ढाका में होती है, तो वह इसमें भाग नहीं लेगा। यह फैसला भारत और बांग्लादेश के बीच मौजूदा तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के चलते लिया गया है।

ये बोर्ड भी भारत के साथ
भारत ही नहीं श्रीलंका, ओमान और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी कथित तौर पर वेन्‍यू को लेकर इसी तरह की आपत्तियों का हवाला देते हुए बहिष्कार में शामिल हो गए हैं। बढ़ते विरोध के बावजूद एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ढाका में बैठक आयोजित करने पर अड़े हुए हैं।

बीसीसीआई ने साफ किया अपना रुख
रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी को अपना रुख स्पष्ट रूप से बता दिया है। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से आयोजन स्थल में बदलाव का अनुरोध भी किया है, लेकिन अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

5 दिन में होनी है मीटिंग
ACC के संविधान के अनुसार, ढाका में होने वाली बैठक में प्रमुख सदस्य बोर्डों की भागीदारी के बिना लिए गए किसी भी निर्णय को अमान्य माना जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया, नकवी द्वारा बैठक ढाका में ही रखने की जिद को एशिया कप के मामलों में भारत पर अनुचित दबाव बनाने की कोशिश माना जा रहा है। मीटिंग में अब केवल 5 दिन बचे हैं और एसीसी ने आयोजन स्थल में किसी भी बदलाव के बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है। ऐसे में टूर्नामेंट का भविष्‍य संकट में है।

एशिया कप की विजेता टीम

1984: भारतीय टीम
1986: श्रीलंका टीम
1988: भारतीय टीम
1990-91: भारत
1995: भारत
1997: श्रीलंका टीम
2000: पाकिस्तान
2004: श्रीलंका टीम
2008: श्रीलंका टीम
2010: भारतीय टीम
2012: पाकिस्तान
2014: श्रीलंका टीम
2016: भारतीय टीम
2018: भारतीय टीम
2022: श्रीलंका
2023: भारतीय टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button