एपल का पहला कंप्यूटर 2.72 करोड़ रुपए में बिका, इसे बनाने जॉब्स को बेचनी पड़ी थी अपनी वैन

गैजेट डेस्क. अमेरिकी टेक कंपनी एपल का बनाया पहला कम्प्यूटर ‘एपल-1’ मंगलवार को नीलाम हो गया। RR Auction की तरफ से मैसेचुएट्स के बोस्टन में हुई इस नीलामी में एपल-1 को अमेरिकी बिजनेसमैन ने 3,75,00 डॉलर (2 करोड़ 72 लाख से ज्यादा) में खरीद लिया। कंपनी ने इसकी बेस प्राइस 3 लाख डॉलर (करीब 2 करोड़ रुपए) रखी थी। हालांकि, इसे खरीदने वाले की पहचान अभी तक सामने नहीं आई है।एपल-1 को एपल के को-फाउंडर स्टीव वोजनियाक ने डिजाइन किया था और इसी वजह से इस कम्प्यूटर को Woz नाम से भी जाना जाता है। इस कम्प्यूटर को 1976 में बनाया गया था और उस वक्त इसकी कीमत 666.66 डॉलर थी, जो आज के हिसाब से 46 हजार रुपए होती है। एपल-1 को बने हुए 40 साल से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अभी भी ये वैसे ही काम कर रहा है, जैसा 1976 में किया करता था। नीलामी से पहले एपल एक्सपर्ट कोरे कोहेन ने बताया था ‘स्टीव जॉब्स का बनाया कम्प्यूटर आज भी काम कर रहा है और इसमें अभी तक सारे पार्ट्स ओरिजनल हैं।’ उन्होंने बताया कि ‘टेस्टिंग के दौरान इस कम्प्यूटर को 8 घंटे तक चलाकर देखा गया, लेकिन इसमें कोई परेशानी नजर नहीं आई।’ एपल-1 को बनाने में आने वाला खर्चा स्टीव जॉब्स और स्टीव वोजनियाक नहीं उठा सकते थे। इस कारण जॉब्स ने अपनी वैन और वोजनियाक ने अपना HP-65 कैलकुलेटर बेच दिया था। शुरुआत में इस कम्प्यूटर की 200 यूनिट को तैयार किया गया था और ऐसा कम्प्यूटर था जिसमें न ही कोई कीबोर्ड था और न ही कोई स्क्रीन। ये सिर्फ एक मदरबोर्ड थी, जिसे टीवी सेट से कनेक्ट किया जा सकता था। वोजनियाक ने एक इंटरव्यू में बताया कि ‘इस कम्प्यूटर की कीमत हमने 666.66 डॉलर रखी थी और इसकी बदौलत हमने पहले ही प्रोडक्ट की बिक्री से 12 हजार डॉलर की कमाई की थी।’ एपल-1 की नीलामी दिसंबर 2014 में भी न्यूयॉर्क में की गई थी। उस वक्त एपल-1 को 36.5 लाख डॉलर (करीब 22 करोड़) रुपए में अमेरिका के एक व्यक्ति ने खरीदा था। इस कम्प्यूटर को नीलामी में दुनिया के 50 दुर्लभ कम्प्यूटर की कैटेगरी में रखा गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

functional apple-1 computer sells for 375000 dollar at auction

Back to top button