एनडी तिवारी के घर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की प्रमुख सोनिया गांधी ने शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण दत्त तिवारी को श्रद्धांजलि दी. राहुल गांधी, सिंह और सोनिया ने तिवारी के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. तिवारी का गुरूवार को यहां एक निजी अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 93 वर्ष के थे.
तिवारी केंद्र में कई बार मंत्री रहे थे और उन्होंने वित्त एवं विदेश जैसे महत्वपूर्ण विभाग संभाला था. वह उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे थे. वह 2002-2007 तक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री थे.
उनके निधन के बाद लोगों के दर्शनार्थ उनका पार्थिव शव आज दिल्ली में रखा गया है. शनिवार को उनका शव लखनऊ जाएगा.. वहां राज्य विधानसभा में उनका पार्थिव शव लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. शनिवार शाम को उनका शव उत्तराखंड के पंत नगर और उसके बाद हलद्वानी में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. 21 अक्टूबर को अंतिम दर्शन के बाद हलद्वानी के चित्रशील घाट पर 21 अक्टूबर को उनका अंतिम संस्कार होगा.
 

Back to top button