एटीएम के अंदर चूहों ने कुतर दिए 12 लाख के नोट

असम के तिनसुकिया जिले के चूहों ने एक अलग ही तरह की नोटबंदी कर दी। उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के एटीएम के अंदर 12 लाख रुपये के नोट काट डाले। 19 मई को एटीएम में कुल 29 लाख रुपये डाले गए थे।एटीएम के अंदर चूहों ने कुतर दिए 12 लाख के नोट

लायपुली इलाके में स्थित एसबीआई एटीएम 20 मई से ही तकनीकी कारणों से बंद था। इसके बाद कुछ कर्मचारी 11 जून को मशीन सही करने के लिए वहां पहुंचे। इस बीच कुछ चूहों ने मशीन के अंदर अपना आतंक मचा दिया था। मशीन खोलते ही कर्मचारियों के होश उड़ गए क्योंकि वहां पर 500 और 2000 रुपये कटे हुए पड़े थे।

बैंक अधिकारियों के अनुसार, चूहों ने कुल 12 लाख 38 हजार रुपये के नोट बर्बाद कर डाले। इस एटीएम का संचालन गुवाहाटी स्थित वित्तीय कंपनी ‘एफआईएल-ग्लोबल बिजनेस सॉल्यूशंस’ के जिम्मे था। उसने 19 मई को एटीएम में कुल 29 लाख रुपये डाले थे। उसके अगले ही दिन एटीएम ने काम करना बंद कर दिया था। एक बैंक अधिकारी ने कहा कि हम लगभग 17 लाख रुपये बचा पाए हैं।

हालांकि घटना पर कई और तरह के संदेह उठ रहे हैं। एसबीआई ने मामले की जांच के लिए तिनसुकिया पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी है।

Back to top button