एटीएम का इस्तेमाल करना पड़ सकता है महंगा

कॉन्फिड्रेशन ऑफ एटीएम इंडस्ट्री (CATMi) ने पिछले साल चेतावनी दी थी कि साल 2019 में भारत के आधे से ज्यादा एटीएम बंद हो जाएंगे। सीएटीएमआई की चेतावनी के अनुसार देश में करीब दो लाख 38 हजार एटीएम हैं, जिनमें से करीब एक लाख 13 हजार एटीएम मार्च 2019 तक बंद होने थे। ऐसा इसलिए क्योंकि एटीएम के मेंटेनेंस कॉस्ट काफी ज्यादा है, जो ग्राहकों द्वारा की जा रही ट्रांजेक्शन से नहीं निकल पा रहा है। इसलिए अब ग्राहकों के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है। क्योंकि ये कॉस्ट ग्राहकों से ही वसूला जा सकता है। आइए जानते हैं कि एटीएम के इस्तेमाल के लिए आपको कितने ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। 

इतनी होगी एटीएम चार्ज में वृद्धि

लाइवमिंट की एक रिपोर्ट की मानें तो भारत में एटीएम बंद नहीं होंगे, बल्कि एटीएम इस्तेमाल करने का चार्ज बढ़ जाएगा। यानी ग्राहकों को एटीएम का इस्तेमाल करने के लिए पहले से ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, अगर एटीएम का चार्ज बढ़ता है, तो आपको 10 से 15 फीसदी ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। 

Back to top button