एक लाख अभ्यार्थियों को झटका, 1315 पदों की भर्ती पर लगी रोक

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के लखनऊ समेत 11 परिक्षेत्र में 1315 संविदा कंडक्टरों की भर्ती अटक गई है। संविदा भर्ती पर परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने रोक लगा दी है।
एक लाख अभ्यार्थियों को झटका, 1315 पदों की भर्ती पर लगी रोक
बता दें, संविदा पर कंडक्टर बनने के लिए करीब एक लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

ये भी पढ़े: पीएम मोदी को मिले ऐसे-ऐसे सुझाव- इस तरह करेंगें स्वतंत्रता दिवस को संबोधन

परिवहन निगम ने मई में लखनऊ क्षेत्र में 33, अलीगढ़ में 163, इटावा में 57, चित्रकूटधाम में 157, वाराणसी में 174, गोरखपुर में 173, मेरठ में 138, आगरा में 40, मुरादाबाद में 134, झांसी में 69 और इलाहाबाद में 177 पदों पर संविदा कंडक्टरों की भर्ती करने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे।

कुल 1,315 पदों पर करीब एक लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। परिवहन निगम ने एक-एक आवेदक से 200-200 रुपये की फीस भी ली है।

परिवहन निगम के मुख्य प्रधान प्रबंधक (संचालन) एचएस गाबा ने कहा कि जब तक भर्ती पर लगी रोक नहीं हटेगी, तब तक संविदा कंडक्टरों का चयन नहीं होगा।

 
Back to top button