एक बार फिर Oppo A3s की कीमत में हुई भारी कटौती, जाने नई कीमत

Oppo A3s की कीमत में भारत में एक बार फिर से कटौती हुई है। ओप्पो ए3एस के 2 जीबी रैम वेरियंट की कीमत अब 9,990 रुपये हो गई है जो पहले 10,990  रुपये थी। बता दें कि इसी साल अगस्त में Oppo A3s का 3GB रैम वाला वेरियंट 13,990 रुपये में लांच हुआ था।

ओप्पो ए3एस की स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.2 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1520 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में एंड्रॉयड ओरियो 8.1, स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए 506 जीपीयू,  2GB/3GB रैम और 16GB/32GB की स्टोरेज मिलेगी जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें  डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरे के साथ एआई ब्यूटी मोड मिलेगा। फोन में फेस अनलॉक भी मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.2, जीपीएस, एफएम रेडियो और माइक्रो यूसबी पोर्ट है।

गौरतलब है कि ओप्पो ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Oppo R17 Pro भारत में लांच किया है। इससे पहले ओप्पो आर17 प्रो को अगस्च में चीन में लांच किया गया था। ओप्पो आर17 प्रो की खासियतों की बात करें तो इसमें ओप्पो का सुपर VOOC फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। ओप्पो आर17 प्रो की बैटरी को लेकर दावा किया है कि 10 मिनट की चार्जिंग में 40 फीसदी चार्ज हो जाएगी।

Back to top button