एक बार जरूर करें इस किले की यात्रा

चित्तौडग़ढ़ शहर योद्धाओं की वीरता का प्रतिक है. यहां चित्तौडग़ढ़ किला बहुत फेमस है. चित्तौडग़ढ़ किला 180 मीटर ऊंची पहाड़ी पर बना हुआ है. आपको यहां पर बहुत से स्मारक देखने को मिलेंगे. प्रत्येक स्मारक के पीछे एक कहानी छिपी हुई है. 

एक बार जरूर करें इस किले की यात्रा

फतेह प्रकाश महल फेमस ऐतिहासिक स्थान है जिसे महाराणा फतेह सिंह ने बनवाया है. इस महल के अंदर भगवान गणेश की बहुत सुंदर मूर्ति बनी हुई है इसके अलावा यहां बड़ा फ़व्वारा और सुंदर भित्ति चित्र है.

जो देखने में बहुत सुन्दर है. इसके अलावा चित्तौडग़ढ़ शहर में आपको कई धार्मिक केंद्र देखने को मिलेंगे हैं जैसे कि जोगिनिया माता जी मंदिर, सांवरियाजी मंदिर, मत्री कुंडिया मंदिर और तुलजा भवानी मंदिर है.

 

यहां आपको प्रकृति सुंदरता की अनेको दृश्य देखने को मिलेंगे. यहां वन्य जीवन अभ्यारण्य, सीतामाता अभ्यारण्य और भैन्स्रोगढ़ वन्य जीवन अभ्यारण्य जीवों और वनस्पतियों के लिए बहुत फेमस है इसलिए यह जगह पर्यटकों के लिए काफी लोकप्रिय हैं.

अगर आप घूमने का प्लान कर रहे है तो यहां जरूर जाएं क्योंकि यहां आपको इतिहास को लेकर कई चीजे देखने को मिलेगी.  

Back to top button