एक बार घूमने जाए मानसून में ऊटी

भारत अपने खूबसूरत पहाड़ी इलाको के लिए दुनिया भर में मशहूर है और जब भी देश में ठंड़ी जगह पर घूमने की बात आती है तो ऊटी का नाम सबसे पहले दिमाग में आता है. ये हिल स्टेशन तमिलनाडु में है. यहां पर देश-दुनिया के बहुत लोग मजे से छुट्टिया बिताने आते हैं. यहां का शानदार मौसम दिमाग को तरोताजा बना देता है.एक बार घूमने जाए मानसून में ऊटी

फिशिंग: ऊटी के नजारे बहुत खूबसूरत है लेकिन यहा की झील सबसे फेमस है जो लगभग 2.5 लंबी है. फिशिंग का शौंक रखने वाले लोगों के लिए यह बहुत खास जगह है. बोटिंग के साथ-साथ मछली पकडने का मजा भी लिया जा सकता है.

डोडाबेट्टा चोटी: डोडाबेट्टा चोटी को देखने को लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं. इसे यहां की सबसे ऊंची चोटी कहा जाता है. यह ऊंटी से सिर्फ 10 किलोमीटर की दूरी पर है.

वाइल्डलाइफ लवर्स: ऊटी वाइल्ड लाइफ लवर्स के लिए भी खास हॉलीडे स्पॉट है. जहां पर टाइगर, लैपर्ड, हाथी और हिरण जैसे कई जानवरों को कुदरती माहौल में देखने का मौका मिलता है.

Back to top button