एक गलती और चली गई करोड़ों की नौकरी! वीडियो वायरल होते ही आया भूचाल, कंपनी ने निकाल दी वैकेंसी

सोशल मीडिया की दुनिया जादुई है. यह किसी को सिर पर चढ़ा सकती है तो किसी को एक झटके में नजरों से गिरा भी सकती है. हाल ही में एक अमीर शख्स के साथ ऐसा ही हुआ. एस्ट्रोनॉमर कंपनी के सीईओ एंडी बायरन अपनी कंपनी की चीफ पीपल ऑफिसर क्रिस्टिन कैबिट के साथ कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट एंजॉय कर रहे थे. तभी क्रिस मार्टिन के कहने पर कैमरा उनकी तरफ घुमा दिया गया और उतने में ही कांड हो गया. कपल का झप्पी वाला वीडियो वायरल होते ही दोनों की नौकरी खतरे में पड़ गई.
इसके तुरंत बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ. इसमें दावा किया गया किएंडी बायरन को उनकी ही कंपनी के सीईओ पद से निकाल दिया गया है. तब तक किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति ने इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया था. लेकिन लेटेस्ट अपडेट्स के मुताबिक,
कंपनी एस्ट्रोनॉमर ने सीईओ के रिक्त पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. नई नियुक्ति होने तक उनके को-फाउंडर सीईओ का पद संभालेंगे.
अमेरिकी टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन ने 19 जुलाई 2025 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. यह मामला 16 जुलाई 2025 को शुरू हुआ था, जब एंडी बायरन को उनकी कंपनी की चीफ पीपल ऑफिसर क्रिस्टिन कैबट के साथ ‘किस कैम’ पर गले मिलते देखा गया. यह घटना मैसाचुसेट्स के जिलेट स्टेडियम में हुई थी. वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया, जिसने बायरन की पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी पर सवाल उठाए. एंडी बायरन ने जुलाई 2023 में एस्ट्रोनॉमर का सीईओ पद संभाला था.
कंपनी ने तुरंत लिया था एक्शन
एस्ट्रोनॉमर ने इस मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पहले बायरन को छुट्टी पर भेजा और एक फॉर्मल जांच शुरू की, कंपनी ने अपने बयान में कहा कि लीडर्स से अच्छे व्यवहार और जवाबदेही की उम्मीद की जाती है, जो हाल ही में पूरी नहीं हुई. बायरन के इस्तीफे के बाद को-फाउंडर और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पीट डेजॉय को इंटरिम सीईओ नियुक्त किया गया. कंपनी ने स्पष्ट किया कि बायरन की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया और सोशल मीडिया पर फैले कुछ बयान फर्जी थे.
एंडी बायरन की सैलरी और नेट वर्थ
एंडी बायरन की सटीक सैलरी पब्लिक डोमेन में उपलब्ध नहीं है. लेकिन एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि उनकी कुल संपत्ति 2 से 7 करोड़ डॉलर (लगभग 160 से 560 करोड़ रुपये) के बीच है. इसमें एस्ट्रोनॉमर में उनकी 1-5% इक्विटी शामिल है, जिसकी कीमत 1.2 से 6.5 करोड़ डॉलर आंकी गई. मई 2025 में कंपनी की वैल्यूएशन 1.3 अरब डॉलर थी. इसके अलावा. टेक सीईओ के तौर पर उनकी सालाना सैलरी 6 से 8 करोड़ रुपये के बीच रही होगी. इसके अलावा उन्हें कई अन्य सुविधाएं भी मिलती रही होंगी.