एकेटीयू: 26 जुलाई को ऑनलाइन मनाया जाएगा स्‍थापना दिवस

लखनऊ. राजधानी स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक  विश्‍वविद्यालय का स्थापना दिवस 26 जुलाई, 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक  कार्यक्रम की  अध्यक्षता करेंगे. 
इस अवसर पर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी  । इसके साथ ही राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी  विशिष्ट अतिथि होंगे | विश्वविद्यालय के डीन डीएसडब्ल्यू प्रो ओपी सिंह ने बताया कि इस अवसर पर विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्रतिभा सम्मान समारोह में विवि के सम्बद्ध संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जायेगा| प्रतिभा सम्मान समारोह में लगभग 200 मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन धनराशि की चेक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। विश्वविद्यालय की स्थापना वर्ष दो हजार में हुयी थी| विश्वविद्यालय से वर्तमान में लगभग 756 संस्थान सम्बद्ध हैं, जिसमें वर्तमान में लगभग ढाई लाख विद्यार्थी इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, फार्मसी, आर्किटेक्चर और प्रबंध के पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत हैं| विश्वविद्यालय द्वारा प्राविधिक शिक्षा के क्षेत्र में शोध, नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए उत्कृष्ट कार्य किये जा रहे हैं|
कोविड-19 महामारी की स्क्रीनिंग हेतु टूल विकसित करने वाला प्रदेश का पहला विवि बना है| साथ ही विवि के पास स्मार्ट सिटी सेम्युलेटर और गूगल कोड लैब जैसी आधुनिकतम प्रयोगशालाएं हैं| विवि चार नए शोध संस्थान भी शुरू करने जा रहा है| विवि की कार्य प्रणाली पूर्ण रूप से डिजिटल है और कोविड—19 महामारी के इस दौर में ऑनलाइन टीचिंग-लर्निंग की सुविधा प्रदान करने में विवि अग्रणी रहा है|
साथ ही विवि इंडस्ट्री की मांग और वर्तमान की जरुरत को देखते हुए बीटेक पाठ्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एमर्जिंग टेक्नोलॉजी के कोर्स ऑनलाइन एलएमएस के माध्यम से शुरू करने जा रहा है| विवि के वीडियो कांफ्रेसिंग से आयोजित होने वाले स्थापना दिवस समारोह का लाइव प्रसारण सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी किया जाएगा|
 

Back to top button