ऊर्जा क्षेत्र में बंद होगा चीनी उपकरणों का आयात

नई दिल्ली. पूर्वी
लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी और भारत के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प
के बाद सीमा पर चल रही तनातनी को देखते हुये चीन को आर्थिक रूप से झटके
देना शुरू कर दिया है. इस बीच केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने ऐलान
करते हुये कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में चीन से आयात को बंद किया जाएगा.

केंद्रीय ऊर्जा
मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वित्त राज्यमंत्रियों से बातचीत
करते हुये कहा कि राज्यों को चीन से आयात बंद करना होगा. उन्होंने कहा कि
जो देश हमारे जवानों को मारता है और हमारी जमीन हड़पने की कोशिश करता है
उससे किसी भी तरह का सामान खरीदने की इजाजत नहीं दी जा सकती है.

उन्होंने कहा
कि ऐसा करके हम चीन में रोजगार पैदा कर रहे हैं जो मंजूर नहीं है. उन्होंने
साफ-साफ कहा कि हम चीन और पाकिस्तान से बिजली उपकरणों की खरीद पूरी तरह
बंद करना चाहते हैं. कम से कम ऐसे उपकरण जो भारत में बनते हैं, उनकी खरीद
तो पूरी तरह बंद करना ही होगा.

आरके सिंह ने
कहा कि 2018-19 में हमने ऊर्जा क्षेत्र में 71,000 करोड़ का सामान आयात
किया, जिसमें से 21,000 करोड़ का आयात चीन से हुआ है. हम ऐसा नहीं होने दे
सकते. उन्होंने कहा कि हमने फैसला किया है कि चीन से कोई आयात नहीं करेंगे.
इस लिस्ट में चीन और पाकिस्तान हैं. हम चीन और पाकिस्तान से राज्यों को
आयात नहीं करने देंगे. उन्होंने कहा कि चीन आयातित उपकरणों में मालवेयर के
जरिए, ट्रोजन हॉर्स के जरिए रिमोट से हमारे सेक्टर को शटडाउन कर सकता है.

Back to top button