यूपी चुनाव 2017: इस मुद्दे पर यूपी फतह करने उतरेगी बीजेपी

नई दिल्ली: जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने कहा है कि गंगा की सफाई के अभियान से जुड़ी केंद्र सरकार की उपलब्धियां नहीं बल्कि भ्रष्टाचार और अपराध उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रमुख मुद्दे होंगे।उमा भारती

उमा भारती ने कहा :भ्रष्टाचार और अपराध उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में होंगे प्रमुख मुद्दे 

उमा भारती ने देश में जल संरक्षण को लेकर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन ‘जल मंथन-3’ का उद्घाटन करने के बाद आज यहां पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर हैं और यही दो मुद्दे इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के लिए राजनीतिक मुद्दे हैं। प्रदेश में अपराधों की बाढ़ आयी हुई है और भ्रष्टाचार ने वहां की व्यवस्था को चरमरा दिया है।

उन्होंने कहा कि गंगा की सफाई के अभियान को राजनीति मुद्दा नहीं बनने दिया जाएगा। उनका कहना था कि उत्तर प्रदेश को समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने भ्रष्टाचार का केंद्र बना दिया है और वहां अव्यस्था चरम पर पहुंच गयी है।

punjab kesari.in se sabhar…

Back to top button