उपराज्‍यपाल ने दिल्‍लीवासियों को दिया एक तोहफा, 17 अक्‍टूबर को रहेगी आधे दिन की छुट्टी

Phool Waalon KI Sair 2019: दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल ने दिल्‍लीवासियों को एक तोहफा दिया है। गुरुवार 17 अक्‍टूबर को दिल्‍ली के सारे ऑफिसों में आधे दिन की छुट्टी रहेगी। उपराज्‍यपाल अनिल बैजल के ऑफिस से इसके लिए बकायदा एक लेटर जारी हुआ है जिसमें यह सूचना दी गई है कि 17 अक्‍टूबर को राज्‍य में आधे दिने की छुट्टी रहेगी। बता दें कि यह छुट्टी फूल वालों की सैर के कारण घोषित की गई है।

क्‍या है फूल वालों की सैर

फूलवालों की सैर एक त्‍योहार के जैसे दिल्‍ली शहर में काफी अरसे से मनाया जा रहा है। इस त्‍योहार में हिंदू और मुस्‍लिम दोनों ही बढ़ चढ़ कर हिस्‍सा लेते हैं। यह देश में एकता का प्रतीक देने वाला एक त्‍योहार के रूप में मनाया जाता है। फूलवालों की सैर 2019 में 14 अक्‍टूबर से शुरू होकर 22 अक्‍टूबर तक चलेगा। इसे अंजुमन सैर-ए-गुल फरोशा नामक की एक संस्‍था आयोजित करती है।

Back to top button