उपचुनाव से पहले कांग्रेस ने बीजेपी को दिया बड़ा झटका

जुबिली न्यूज़ डेस्क
मध्य प्रदेश में उपचुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। सुरखी विधानसभा से पूर्व विधायक पारुल साहू ने कांग्रेस ज्वाइन कर लिया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। माना जा रहा है कि पारुल सुरखी में ज्योतरादित्य सिंधिया के समर्थक मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं।
यह भी पढ़ें : आखिर क्यों हो रहा कृषि बिल का विरोध
कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश की तस्वीर देखते हुए पारुल ने कांग्रेस का हाथ थामा है। उन्होंने कहा कि पारुल के पिताजी मेरे पुराने साथी रहे हैं। उनके चाचा आज भी कांग्रेस के पदाधिकारी हैं।
इस दौरान कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर खरीद-फरोख्त की राजनीति को लेकर भी हमला बोला। शिवराज सिंह चौहान जेब में नारियल लेकर चलते हैं, जहां मौका मिलेगा, फोड़ देंगे। कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश को कलंकित किया है। मुझे दिल्ली जाने में शर्म आती है, वहां लोग कहते हैं कि उसी प्रदेश से हो, जहां सब बिकने को तैयार हैं। हमारे प्रजातंत्र के साथ जो खिलवाड़ हुआ है, उसका फैसला चुनाव में होगा।
यह भी पढ़ें : महिला पत्रकारों ने महामारी के दौरान रिपोर्टिंग के अनुभवों को साझा किया
यह भी पढ़ें : एसबीआई एटीएम से निकासी होगी अब और सुविधाजनक

Back to top button