उन्नाव में कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग पर रेल यातायात हुआ प्रभावित, जानिए पूरी वजह…

अजगैन रेलवे क्रासिंग के पास रविवार की सुबह सवा सात बजे कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग पर रेल यातायात प्रभावित हो गया। केबिनमैन की सूचना पर एक्सप्रेस ट्रेनों को रोक दिया गया, इसके बाद कॉसन देकर धीमी गति से गुजारा गया। इस दौरान करीब तीन घंटे तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा।

अजगैन रेलवे स्टेशन के पास रविवार सुबह 7:10 बजे ट्रैक फ्रैक्चर पर ट्रैकमैन की नजर पड़ी। उनसे मिली जानकारी पर पीडब्लूआई विकास कुमार ने कंट्रोलरूम में सूचान दी। इसके बाद पीछे से आ रही ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया। इसके करीब पंद्रह मिनट पहले एलकेएम ट्रेन पटरी से गुजरी थी।

पुष्पक एक्सप्रेस, उत्सर्ग व एलकेएम को रोक दिया गया और पीडब्लूआई स्टॉफ तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गया। टीम ने पटरी वेल्ड करके ट्रैक की मरम्मत की और लगभग नौ बजे लखनऊ-कानपुर रेल यातायात बहाल हो सका। ट्रेनों को कॉशन पर धीमी गति से निकाला गया। इसी बीच 45 मिनट का ब्लाक लेकर पटरी को बदला गया। पीडब्लूआई विकास कुमार ने बताया कि केबिनमैन की सूचना पर तत्काल पटरी की मरम्मत कराई गई है।

Back to top button