उत्तर कोरिया ने कहा- पहले अपना रुख सुधारे अमेरिका, फिर शुरू होगी परमाणु वार्ता

अमेरिका के साथ चल रहे तनाव के बीच उत्तर कोरिया ने परमाणु वार्ता शुरू करने को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता तब तक फिर से शुरू नहीं होगी जब तक कि वाशिंगटन अपनी स्थिति नहीं बदलता।


इससे पहले उत्तर कोरिया ने सर्वोच्च नेता किम जोंग उन की आलोचना करने पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति की लताड़ लगाई थी। देश की न्यूज एजेंसी ने बुधवार को एक लेख के जरिए उनपर हमला बोला था। लेख में लिखा गया था, ‘वह कम अक्ल वाले हैं। नेता की तो बात छोडि़ए उनमें आम इंसान लायक भी कोई योग्यता नहीं हैं।’

बता दें कि इससे पहले बिडेन ने किम को तानाशाह कहकर संबोधित किया था। पिछले हफ्ते ही बिडेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भी टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि ट्रंप पुतिन और किम जैसे दुश्मनों से गले मिल रहे हैं और मित्र देशों से दूरी बना रहे हैं। डेमोक्रेट उम्मीदवार के तौर पर 2020 में होने वाला अमेरिकी राष्ट्रपति का अगला चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे बिडेन ने किम को ठग भी कहा था।

Back to top button