उत्तराखंड विस उपचुनाव : थराली में किसके सर सजेगा जीत का सरताज, आज होगा फैसला

उत्तराखंड के थराली विधानसभा उपचुनाव में किसके सर जीत का सेरा सजेगा बृहस्पतिवार को होने वाली मतगणना से साफ हो जाएगा। 28 मई को ईवीएम में बंद हुए 53048 मतदाताओं के वोट उपचुनाव में खड़े पांच प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। बृहस्पतिवार सुबह 8 बजे से कुलसारी में मतगणना शुरू हो जाएगी। प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है।  उत्तराखंड विस उपचुनाव : थराली में किसके सर सजेगा जीत का सरताज, आज होगा फैसला

चमोली जिले की आरक्षित सीट पर भाजपा के विधायक स्व. मगन लाल शाह के निधन के बाद उपचुनाव हुए। 28 मई को 53.43 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन अधिकारी परमानंद राम ने बताया कि मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

बृहस्पतिवार कुलसारी स्थिति स्ट्रांग रूम सुबह 5 बजे खोल दिया जाएगा, जिसके बाद मतगणना कक्ष में मतगणना अधिकारी और सहायक की तैनाती जरूरी उपकरणों के साथ की जाएगी। सभी प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं के लिए पास जारी कर दिए गए हैं।

Back to top button