उत्तराखंड में 25 अप्रैल से शुरू होगी चारधाम यात्रा

चारधाम यात्रा शुरू होने में अब दो महीने से भी कम समय रह गया है। 15 अप्रैल तक इसकी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद होनी हैं, जिससे तीर्थ यात्रियों को दिक्कत ना हो। इसके बावजूद अब तक सात जिलों में से सिर्फ रुद्रप्रयाग ने ही यात्रा तैयारियों का प्रस्ताव पर्यटन विभाग को दिया है। जबकि, प्रस्ताव देने में महज सात दिन शेष हैं। लिहाजा, प्रस्ताव नहीं भेजने वाले छह जिलों को  अब चेतावनी पत्र जारी होंगे।

उत्तराखंड में 25 अप्रैल से शुरू होगी चारधाम यात्रा

यह भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी के इस नेता की गोली मारकर हुई हत्या, परिवार वालों ने किया…

चारधाम यात्रा 25 अप्रैल से शुरू होगी। यहां आने वाले तीर्थयात्रियों को बुनियादी सुविधाएं दिलाने के लिए दो माह पूर्व ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं। इसलिए गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने जिलों को यात्रा से जुड़े प्रस्ताव पर्यटन विभाग को देने के निर्देश दिए थे।

रुद्रप्रयाग से मिला 18 करोड़ रुपये का प्रस्ताव

इधर, यात्रा प्रशासन संगठन के वैयक्तिक सचिव एके श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक रुद्रप्रयाग से 18 करोड़ रुपये का प्रस्ताव मिला है। मगर, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, उत्तरकाशी, टिहरी और चमोली से प्रस्ताव नहीं आया है। 25 फरवरी प्रस्ताव देने की अंतिम तारीख है। प्रस्ताव देने में फिसड्डी जिलों को गढ़वाल आयुक्त की ओर से बुधवार को चेतावनी पत्र जारी किए जाएंगे।

Back to top button