उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक, अब तक सात मरीजों की हो चुकी है मौत

देहरादून  में स्वाइन फ्लू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। बृहस्पतिवार को राजधानी में पांच और मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। वहीं, दून अस्पताल में भी स्वाइन फ्लू के दो संदिग्ध मरीज भर्ती हुए हैं। उनके सैंपल जांच के लिए राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) को भेजे गए हैं। उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक, अब तक सात मरीजों की हो चुकी है मौत

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डा. एसके गुप्ता ने बताया कि मैक्स और सिनर्जी अस्पताल में पांच मरीजों में संदिग्ध फ्लू के लक्षण मिले थे। उनके सैंपल लेकर जांच के लिए एनसीडीसी भेजे गए थे। शुक्रवार को पांचों मरीजों की रिपोर्ट आ गई है, जिसमें स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है।

वहीं, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल, मैक्स अस्पताल और सिनर्जी अस्पताल में एक-एक मरीज का उपचार पहले से चल रहा है। उन्होंने बताया कि दो संदिग्ध मरीज दून अस्पताल में भी भर्ती हैं। उनके सैंपल भी जांच के लिए एनसीडीसी भेजे गए हैं।
इससे पहले सात मरीजों की स्वाइन फ्लू से मौत हो चुकी है। तीन जनवरी को मैक्स अस्पताल में पहले मरीज की स्वाइन फ्लू से मौत हुई थी। उसके बाद छह मरीजों की मौत श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में हो चुकी है। 

स्वाइन फ्लू के लक्षण

स्वाइन फ्लू के लक्षण भी सामान्य इन्फ्लूएंजा के लक्षणों की तरह ही होते हैं।
1. बुखार
2. तेज ठंड लगना
3. गला खराब हो जाना
4. मांसपेशियों में दर्द होना
5. तेज सिरदर्द होना
6. खांसी आना
7. कमजोरी महसूस करना आदि लक्षण इस बीमारी के दौरान उभरते हैं। 

ऐसे करें अपना बचाव 

1. खांसी, जुकाम, बुखार के रोगी से दूर रहें।
2. आंख, नाक, मुंह को छूने के बाद किसी अन्य वस्तु को न छुएं और हाथों को साबुन/ एंटीसेप्टिक द्रव से धोकर साफ करें।
3. खांसते, छींकते समय मुंह और नाक पर कपड़ा रखें।
4. सहज एवं तनावमुक्त रहिए। तनाव से रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता कम हो जाती है जिससे संक्रमण होने की संभावना बढ़ जाती है। 
5. खूब उबला हुआ पानी पीएं और पोषक भोजन तथा फलों का उपयोग करें। 
7. सर्दी-जुकाम, बुखार होने पर भीड़भाड़ से बचें और घर पर ही रहकर आराम करते हुए उचित (लगभग 7-9 घंटे) नींद लें।  
Back to top button