उत्तराखंड: बस खाई में गिरने से दर्दनाक हादसा, 11 यात्रियों की मौत, 13 यात्री घायल

उत्तराखंड में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। खाई से गिर कर बस यमुना नदी में जा गिरी। उत्तरकाशी के नौगांव से विकासनगर जा रही एक निजी बस के खाई में गिरने से 11 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 13 यात्री घायल हैं। घायलों को डामटा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। उत्तराखंड: बस खाई में गिरने से दर्दनाक हादसा, 11 यात्रियों की मौत, 13 यात्री घायलजानकारी के मुताबिक हादसा आज करीब 12:30 बजे यमुनोत्री हाईवे पर डामटा क्षेत्र के पास हुआ। निजी कंपनी की बस सुबह जानकीचट्टी से बड़कोट होते हुए विकासनगर जा रही थी। डामटा पहुंचने से पहले किमथात में चालक संतुलन खो बैठा और बस डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे की सूचना पर डामटा और नौगांव पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू शुरू किया। सूचना के बाद एसडीआरएफ का 18 सदस्यीय दल मौके के लिए रवाना हुआ। चार जवान हेलीकॉप्टर से भेजे गए।

खाई से 9 शव निकाले गए, जबकि अस्पताल ले जाते वक्त दो यात्रियों की मौत हो गई। साथ ही 13 घायलों को डामटा अस्पताल पहुंचाया गया। घटनास्थल पर अन्य लोगों की भी तलाश जारी है। बस में 25 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।

बद्रीनाथ हाईवे पर भी बस के साथ सेना के वाहन की भिड़ंत

वहीं, बद्रीनाथ हाईवे पर भी बस के साथ सेना के वाहन की भिड़ंत हो गई। इस दौरान बस चालक को  हल्की चोट आई है। एसडीआरएफ  की टीम मौके पर पहुंची। 

बता दें कि हाल ही में उत्तरकाशी में टैक्सी खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत ह़ुई थी। वहीं पांच लोग घायल हो गए थे।

हादसे में कृपाल सिंह (65) पुत्र काल्या सिंह निवासी दिचली, बनकोट गांव की दीपना देवी (55) पत्नी विशन सिंह एवं कृष्णा देवी (24) पत्नी संदीप तथा भेंगवालगांव की लक्ष्मी देवी (32) पत्नी विक्रम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि पुलम सिंह (52) पुत्र महानंद निवासी बनकोट ने हेलीकॉप्टर से ऋषिकेश ले जाते समय हवाईपट्टी पर ही दम तोड़ दिया। 

Back to top button