उत्तराखंड: पीएसी जवान के गोली लगने से मचा हड़कंप, गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती

आज सुबह रुद्रपुर में एक पीएसी जवान के संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से हड़कंप मच गया। जवान को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अभी जवान की हालत नाजुक बनी हुई है। उत्तराखंड: पीएसी जवान के गोली लगने से मचा हड़कंप, गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती

जानकारी के अनुसार, 46वी वाहिनी पीएसी में तैनात कॉन्स्टेबल अखिलेश को गोली पीएसी परिसर में ही लगी है। वहीं सूत्रों का कहना है कि गोली सरकारी बंदूक से ही चलाई गई है। ऐसे में यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि जवान ने गोली खुद चलाई या फिर लापरवाही से लगी है। 

वाहिनी के सेनानायक सुनील मीणा देहरादून पहुंचे हुए हैं। जवान को अस्पताल में देखने क लिए एसएसपी कृष्ण कुमार वीके और 31वी वाहिनी के सेनानायक मुख्तार मौहसिन पहुंचे हैं। उनका कहना है कि अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। मामले की जांच की जाएगी। इसके बाद ही कुछ बता पाएंगे। 

Back to top button