ईवीएम हैकिंग: चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस में दी शिकायत

नई दिल्ली। 2014 चुनाव में ईवीएम हैकिंग का दावा करने के मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। चुनाव आयोग ने ब्रिटेन में एक हैकर द्वारा ईवीएम हैक किये जाने के दावे के मामले में दिल्ली पुलिस को एफआईआर दर्ज करने को कहा है।आयोग ने नई दिल्ली जिला के पुलिस उपायुक्त को लिखे पत्र में भारतीय दंड संहिता की धारा 505(ए) (बी) के तहत यह मामला दर्ज करके इसकी तत्काल जांच शुरू करने का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ें :-मौसम: बारिश व ठंडी हवाओं से गिरा यूपी का पारा,बढ़ी ठिठुरन कांपे लोग 
जानकारी के मुताबिक भारत निर्वाचन आयोग ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया था। आयोग ने कहा कि इस मामले में सैयद शुजा के बयान के आधार पर जांच की जानी चाहिए। बता दें कि सोमवार को लंदन में सैयद शुजा ने ईवीएम हैक करने का दावा किया था। इस दौरान सैयद शुजा ने कहा कि 2014 के चुनाव में भाजपा ने ईवीएम हैक करवाई थीं।
ये भी पढ़ें :-रैली के दौरान बिगड़ी बीजेपी अध्यक्ष की तबियत, लौट रहे दिल्ली 

Delhi Police: Delhi Police has received a complaint from the Election Commission of India. The legal action is being taken under section 505 of IPC in the matter. Further investigation shall be conducted as per law. https://t.co/BuiyE4hdDn
— ANI (@ANI) January 22, 2019

Back to top button