स्मृति ईरानी को ‘हिस्ट्री’ पर क्रैश कोर्स की जरूरत

अमित शाह और स्मृति ईरानी के 'इतिहास' पर कांग्रेस का निशाना, कहा- दोनों को क्रैश कोर्स की जरूरत
अमित शाह और स्मृति ईरानी के ‘इतिहास’ पर कांग्रेस का निशाना, कहा- दोनों को क्रैश कोर्स की जरूरत

कांग्रेस नेता टॉम वडक्कन ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री को इतिहास पढ़ने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं को नामी प्रोफेसर्स से इतिहास का क्रैश कोर्स कराया जाना चाहिए, क्योंकि दोनों इस विषय में कमजोर हैं.

इतिहास का क्रैश कोर्स

उन्होंने कहा, ‘सुर्खियां बटोरने के लिए ये लोग बड़े व्यक्तित्वों पर बयानों के तीर छोड़ते हैं. भारत नेहरू, गांधी और कई अन्य का विजन है. उन्होंने दुनिया के सामने मजबूती से भारत का प्रतिनिधित्व किया है.’

‘पार्टी में फोकस करें तो बेहतर’

किताबों से नेहरू के पाठ हटाने और अन्य योजनाओं को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष नेहरू का नाम क्यों ले रहे हैं, उनकी छवि खराब क्यों गढ़ी जा रही है? इससे नेहरू का नहीं अमित शाह का नुकसान है. उनसे शिक्षा को लेकर सवाल किए जाएंगे. वडक्कन ने कहा, ‘अमित शाह अपनी पार्टी पर फोकस करें और काम करें तो उनके लिए बेहतर होगा.’

‘इस्तीफा देने से कुछ नहीं होगा’
महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे के इस्तीफे को लेकर उन्होंने कहा कि इस्तीफे का ड्रामा किसी समस्या कासमाधान नहीं है. अमित शाह कार्यवाही करें तो जनता के बीच संदेश जाएगा. इस मामले में जांच की जरूरत है.

Back to top button