इस स्कूल ने कुत्ते को दी फुल-टाइम नौकरी

इंग्लैंड के एक स्कूल ने शोला नाम के कुत्ते को फुल-टाइम नौकरी पर रखा है। वह हर सुबह स्टाफ मीटिंग में शामिल होता है और
इसके बाद छात्रों से मुलाकात करता है।

इस स्कूल ने कुत्ते को दी फुल-टाइम नौकरी

जुर्म की दुनिया की 10 मल्लिकाएं जिनके कारनामों से कांप उठेंगे आप

परीक्षा के दौरान छात्रों का तनाव कम करना इसकी नौकरी का मुख्य हिस्सा है। कहा जाता है कि शोला में परेशान लोगों को पहचान
लेने की खूबी है। 

स्कूल की प्रिंसिपल का कहना है कि शोला अपने काम को बखूबी निभाता है। परीक्षा से पहले एक छात्रा काफी डरी हुई थी। वह परीक्षा

में बैठना तक नहीं चाहती थी। लेकिन शोला से मिलते ही उसका तनाव कम हो गया और उसने खुशी खुशी परीक्षा दी। 

स्कूल के स्टाफ बताते हैं कि अगर यह किसी क्लास रूम में दाखिल होता है तो उस छात्र के पास ही बैठता है जो तनावग्रस्त नजर आता है।

इस चार महीने के कुत्ते का नाम शोला 300 छात्रों से मिले सुझाव के आधार पर रखा गया है। 

 
 
 
Back to top button