इस बार परेश रावल नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, लेकिन पार्टी के लिए करते रहेंगे काम

अहमदाबाद: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गुजरात यूनिट के अध्यक्ष जीतू वाघाणी ने शनिवार को बताया है कि फिल्म अभिनेता और अहमदाबाद पूर्व से लोकसभा सांसद परेश रावल इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। इससे पहले रावल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि उन्होंने पार्टी को कई महीने पहले ही जानकारी दे दी थी कि वे लोकसभा चुनाव 2019 नहीं लड़ेंगे। इस बार परेश रावल नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, लेकिन पार्टी के लिए करते रहेंगे काम

वाघाणी ने बताया है कि, ‘‘परेश रावल जी ने पार्टी को सूचित कर दिया था कि वे लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। गत पांच वर्षों में बतौर अभिनेता व्यस्त होने के बाद भी उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र को समय दिया है। वे आगे भी पार्टी के लिए कार्य करते रहेंगे।’’ अभिनेता परेश रावल ने अपने ट्वीट में कहा है कि, ‘‘मैं मीडिया और दोस्तों से आग्रह करता हूं कि मेरे नामांकन के बारे में कयास ना लगाएं। मेरे लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने के बारे में मैंने पार्टी को कई महीने पहले ही जानकारी दे दी थी। हालांकि, मैं भाजपा का निष्ठावान सदस्य और नरेंद्र मोदी का समर्थक बना रहूंगा।’’

उल्लेखनीय है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से परेश रावल ने 3.25 लाख से अधिक वोट से जीत दर्ज की थी। परेश रावल फिलहाल अहमदाबाद पूर्व लोकसभा सीट से सांसद हैं। भाजपा की तरफ से अब तक 286 प्रत्याशी के नामों पर मुहर लग चुकी है। भाजपा ने अहमदाबाद पश्चिम लोकसभा सीट से किरीट सोलंकी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। बताया जा रहा है कि भाजपा की आगामी लिस्ट में अहमदाबाद पूर्व की सीट के लिए प्रत्याशी की घोषणा की जा सकती है।

Back to top button