इस गर्मी के मौसम में करिए सबका दिल खुश और पिलाये मसाला कोल्ड ड्रिंक

गर्मी के मौसम में बस दिल करता है कुछ न कुछ ठंडा पीने को मिलते रहे। ऐसे में मेहमान आ जाए तो इस बात की टेंशन कि क्या सर्व किया जाए। आज हम आपको एक ऐसी रेसिपी बताएंगे जिसे पीने के बाद आपके मेहमान भी आपसे पूछेंगे कि कैसे इस ड्रिंक को तैयार किया है। गर्मी में कोल्ड ड्रिंक तो हर घर में होती ही है। हर वक्त कोल्ड ड्रिंक सर्व कर करके बोर हो गए हैं तो क्यों न कोल्ड ड्रिंक के साथ थोड़ा सा ट्विस्ट किया जाए। 

मसाला कोल्ड ड्रिंक बनाने के लिए सामग्री:
कोक- 2 गिलास
चायपत्ती- 1 टेबल स्पून
चाट मसाला- 1 टेबल स्पून
पुदीना- 1/2 कटोरी
नींबू के स्लाइस- 2
भुना हुआ जीरा- 1/4 टेबल स्पून
नींबू का रस- 1/2
आइस क्यूब- 1 कटोरी
काला नमक- स्वादानुसार

मसाला कोल्ड ड्रिंक बनाने की विधि-
मसाला कोल्ड ड्रिंक बनाने के लिए सबसे पहले पुदीने की पत्तियों को दरदरा पीस लें। नींबू के स्लाइस को छोटे-छोटे आकार में काट लें।
-अब गैस पर एक बर्तन में दो गिलास पानी गर्म करें। जब पानी गर्म हो जाए तो गैस बंद कर इसमें चायपत्ती डालें। पद्रंह मिनट रखने के बाद चायपत्ती को छान लें।
-अब इसमें नींबू रस, चाट मसाला, जीरा पाउडर, थोड़ा सा पुदीना, आइस क्यूब और स्वादानुसार नमक मिलाएं और इसे मिक्सर में हल्का सा घूमा लें।
-अब दो गिलास लें और उसमें 1-2 नींबू के पीस, कुछ पुदीने की पत्तियां और चाय वाला पानी डालें
-इसमें स्वादानुसार कोक मिलाएं। इसमें नींबू स्लाइस, मिंट और आइस क्यूब डालकर सजाए और 
Back to top button