इश्यू प्राइस से 16% नीचे 410.30 रु पर लिस्ट हुआ शेयर, बाद में 9% की बढ़त दर्ज

मुंबई. सरकारी कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल का शेयर इश्यू प्राइस से 16% नीचे लिस्ट हुआ। बीएसई पर 15.77% नीचे 410.30 रुपए पर लिस्टिंग हुई। एनएसई पर 13.26% की गिरावट के साथ 412 रुपए पर लिस्ट हुआ। हालांकि, बाद में 9% की बढ़त दर्ज की गई।कंपनी 470 करोड़ रुपए का इश्यू लाई थी। यह 17 से 19 सितंबर तक खुला था। यह 10 गुना सब्सक्राइब हुआ। प्राइस बैंड 470 से 475 रुपए था।इरकॉन इंटरनेशनल इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर की सरकारी कंपनी है। विनिवेश लक्ष्य पूरा करने के लिए सरकार ने आईपीओ के जरिए इसमें अपनी हिस्सेदारी बेची।वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी का रेवेन्यू 4,028 करोड़ रुपए और मुनाफा 412 करोड़ रुपए रहा। मार्च 2018 तक ऑर्डर बुक करीब 22,407 करोड़ रुपए की थी।चालू वित्त वर्ष में यह किसी सरकारी कंपनी का दूसरा आईपीओ था। जून में रेलवे की कंसल्टेंसी फर्म राइट्स का इश्यू आया था। इरकॉन से पहले 21 कंपनियों ने आईपीओ के जरिए 28,000 करोड़ रुपए जुटाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Ircon International IPO list below 16 percent of Issue Price

Back to top button