इन स्मार्टफोन्स से बंद हो जाएंगे फेसबुक और मैसेंजर ऐप

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक मैसेंजर मार्च के आखिर से कई स्मार्टफोन में बंद हो सकता है. कंपनी ने पुराने वर्जन के ऐप से सपोर्ट बंद करने का ऐलान किया है.इन स्मार्टफोन्स से बंद हो जाएंगे फेसबुक और मैसेंजर ऐप

कंपनी के मुताबिक जिन स्मार्टफोन्स में पुराने वर्जन का मैसेंजर ऐप है उनमें सपोर्ट नहीं दिया जाएगा. इसके तहत v55 फेसबुक और v10 मैसेंजर में भी सपोर्ट नहीं मिलेगा. सपोर्ट न मिलने का मतलब मैसेंजर से से मैसेज नहीं कर पाएंगे और यह बंद हो जाएगा.

हालांकि लेटेस्ट iPhone और Android स्मार्टफोन यूजर्स को परेशान होने की जरुरत नहीं है . हालांकि जिन यूजर्स के पास Windows Phone 8.1 या उससे पुराना वर्जन है तो इनमें भी फेसबुक ऐप का सपोर्ट नहीं दिया जाएगा.

फेसबुक ने पुराने स्मार्टफोन यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजना शुरू कर दिया है. ईमेल के जरिए उन्हें अपने डिवाइस को अपग्रेड करने की सलाह दी जा रही है.

ईमेल में ये कहा जा रहा है, ‘मैसेंजर चुनने के लिए आपका शुक्रिया. हमें खेद के साथ यह बताना पड़ रहा है कि आप जिस वर्जन के ऐप यूज कर रहे हैं वो मार्च के आखिर से बंद हो सकता है. सपोर्ट न मिलने की वजह से आप न तो मैसेज भेज पाएंगे और न ही रीसिव कर सकते हैं’

कंपनी ने कहा है कि अगर जिनका डिवाइस लेटेस्ट वर्जन के फेसबुक ऐप को सपोर्ट नहीं करता है तो वो मोबाइल ब्राउजर से Facebook.com पर जा सकते हैं.

इन वर्जन में काम करना बंद कर देंगे फेसबुक मैसेंजर

Android
Facebook वर्जन 55, यह अपडेट नवंबर 2015 में जारी किया गया था.

Messenger v10 ऐप जिसका अपडेट अगस्त 2014 में जारी किया गया था.

iOS
Facebook आईपैड वर्जन 26 जिसे ऑक्टूबर 2011 में जारी किया गया था.

Messenger वर्जन 8 जिसे जुलाई 2014 में जारी किया गया था.

Facebook ऐप iOS के लिए जिसे 2011 में जारी किया गया था.

Windows 

Windows Phone के लिए फेसबुक ऐप

Windows Phone के वर्जन 8 और 8.1 या इससे कम

Windows 8 और Windows 8.1 डेस्कटॉप ऐप

Back to top button