इन पर्यटक स्थलों की खूबसूरती देख दिल को मिलेगा सुकून…

महाराष्ट्र में बहुत से ऐसे स्थान हैं जहां जाकर आराम और सुकून मिलता है, प्रकृति की सुंदरता को बयां करते ये पर्यटन स्थल बहुत ही खूबसूरत हैं। आइए आपको भी बताते हैं महाराष्ट्र के इन पर्यटल स्थलों के बारे में…..

# महाबलेश्वर

महाबलेश्वर में कुल 19 पॉइंट हैं, इन्हें देखने के लिए आपको कम से कम यहां तीन दिन गुजारने होंगे। महाबलेश्वर में कई प्राचीन मंदिर भी हैं, यहां का भगवान शिव का विशाल मंदिर बहुत प्रसिद्ध है। महाबलेश्वर में छत्रपति शिवाजी महाराज का प्राचीन किला भी है, जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

# लोनावला

लोनावला यह मुंबई से नजदीक है इसलिए लोग एन्जॉय करने के लिए अपनी पहली पसंद लोनावला को ही मानते हैं। लोनावला में अक्सर फिल्मों की शूटिंग होते देखी जाती है।

# मरीन ड्राइव

विक्टोरिया के नेकलेस के नाम से मशहूर मरीन ड्राइव सुंदरता में अव्वल है। यह मुंबई का सबसे बड़ा किनारा है। पहली बारिश से आखिरी बारिश तक यह जगह पर्यटकों से खचाखच भरी रहती है।

Back to top button