इन पंजाबी पकवानों की खुशबू से महक उठेगी आपकी रसोई

भारत के अलग अलग राज्यों में अलग अलग प्रकार के फूड्स बनाये जाते हैं. पंजाब भारत देश का एक बहुत ही खूबसूरत राज्य है. यहां पर अलग-अलग प्रकार के व्यंजन बनाए जाते हैं. पंजाब के लोगों को खाने पीने का बहुत शौक होता है. आज हम आपको पंजाब के कुछ ऐसे व्यंजनों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें बनाकर आप अपने परिवार के लोगों को खुश कर सकते हैं.इन पंजाबी पकवानों की खुशबू से महक उठेगी आपकी रसोई

1- पंजाब का सबसे मशहूर खाना है मक्के की रोटी और सरसों का साग. यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है और दूसरे राज्यों में भी लोग मक्के की रोटी और सरसों के साग को बहुत पसंद के साथ खाते हैं.

2- राजमा चावल भी पंजाब का मशहूर खाना है. ज्यादातर लोगों को राजमा चावल खाना बहुत पसंद होता है.

3- दाल मखनी विद तंदूरी रोटी पंजाब की फेमस डिश है. आप इसे खाकर अपनी उंगलियां चाटते रह जाएंगे.

4-  पंजाब में लोग छोले चावल भी बहुत पसंद के साथ खाते हैं. पंजाबी छोले खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होते हैं और इनकी खुशबु भी लाजवाब होती है.

Back to top button